रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र के लोहता गांव में जगदीश खरवार (55) रविवार की सुबह शौच करने गये थे. इसी बीच उन्हें ठण्ड लग गयी. आनन फानन परिजन चिकित्सक के यहां ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जगदीश खरवार मूलतः सलेमपुर के निवासी थे. यहां पर नेवरसा पर रहते थे. उनकी केवल पुत्रियां ही थी.