लोहिया समग्र ग्राम योजना के लिए नोडेल अधिकारी नामित

बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत चयनित वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15, 2015-16 तथा 2016-17 हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिया है कि शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की निर्धारित चेक प्वाइंट पर समीक्षा/स्थलीय निरीक्षण कर अपनी आख्या मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को प्रस्तुत करें.
जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो कमियां पायी जाय उसके लिए सम्बन्धित अधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराते हुए उसका निराकरण करायें. कहा कि नामित नोडल अधिकारी सम्बन्धित समग्र ग्राम में शासन द्वारा संचालित समस्त विकास कार्यक्रमों के एकीकृत सघन सत्यापन हेतु जिम्मेदार होंगे

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’