


पांच दिनों से चल रहा धरना, प्रदर्शन

सुखपुरा(बलिया)। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बलिया के प्रांगण में पाँच दिनों से चल आ रहे धरने के बाद भी कोई सुनवाई न होने से जिला संगठन के आह्वान पर पूरे जनपद में पूर्ण रूप हड़ताल (ताला बन्दी) से कस्बा का सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने भी बैंक मे ताला बन्द कर हड़ताल मे शामिल हो गए हैं. धरने की सूचना बैंक प्रबंधन को पूर्व में ही दे दी गई थी.
इसके बाद भी कोई सुनवाई न होना बड़ा ही दुर्भाग्य है. इससे कर्मचारियों में क्षोभ व्याप्त है, तथा आंदोलनात्मक कार्यवाही के लिए विवश है.
अपनी मांगों को हासिल करने के लिए पिछले पांच दिनों से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन चल रहा था. बैंक प्रबंधन के उदासीनता के कारण संगठन को मजबूर होकर यह कठोर निर्णय लेना पड़ा. जिससे बैंक का काम-काज प्रभावित होगा तथा ग्राहकों को भी असुविधा होगी. यह सब जानते हुए भी बैंक प्रबंधन उदासीन है. अपने अड़ियल रवैये पर आमादा है. हमारी सभी मांगे वाजिब है. हड़ताल में स्थानीय शाखा के सभी कर्मचारी शामिल रहे.