सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में जिला पंचायत सदस्य सुरभि सिंह की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के पशुधन मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवानगर रामवचन यादव को उनके प्रतिनिधि अखिलेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह ने तलवार भेंट कर चांदी का मुकुट पहना सम्मानित किया.
पशुधन मंत्री ने कहा की गांव की आबादी की जमीन व चकरोड कब्जा मुक्त कराए जाएंगे. साथ ही वहां के समग्र विकास का प्रयास किया जाएगा व कब्रिस्तान की बाउंड्री कराई जाएगी. उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि पूर्ति विभाग के कर्मचारी व कोटेदार लूट खसोट बंद नहीं किए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टरों को कमीशन की दवाएं न लिखने की सलाह दी. कहा कि कमीशन की दवाएं लिखने से मरीजों की समस्याएं बढ़ जा रही है, जिससे उनकी साख पर बट्टा लग रहा है.
कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है, उन्हें स्वयं कमीशन की बजाय अच्छी कंपनियों की दवाएं लिखनी चाहिए. ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि गांव में एक करोड़ की लागत से सीसी रोड व इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. आगे भी अन्य छूटे हुए काम कराए जाएंगे. इस मौके पर रामजी यादव, दिग्विजय सिंह, धनंजय सिंह, राजकुमार, योगेश, नुरुल हसन आदि मौजूद थे. अध्यक्षता दीनानाथ सिंह व संचालन अली अहमद संगम ने किया.