तहसील मुख्यालयों पर 15 को धरना देगी समाजवादी पार्टी
बलिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर 15 जुलाई को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरना देंगे. बलिया तहसील पर धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को नगर विधानसभा व फेफना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता जन जागरण पर निकलेंगे. इसको लेकर आज पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के आवास पर बैठक हुई जिसमें रणनीति पर पूर्व मंत्री नारद राय, संग्राम सिंह यादव, व्यास गोंड सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव दिए. तय किया गया कि जन जागरण यात्रा पचखोरा, रतसर, गड़वार, पियरिया , कोटवा नारायणपुर होकर चितबड़ागांव में जाकर सभा में तब्दील हो जाएगी.
मनरेगा महासंघ की अपील पर सीयर ब्लॉक में हुआ आज संपूर्ण कार्य बहिष्कार
बेल्थरा रोड. आज उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सीयर ब्लॉक में पूरे दिन के लिए संपूर्ण कार्य ठप रहा. अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर सीयर ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मनरेगा एकता की ताकत दिखाई. अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) APO सुमित कुमार सिंह ने बताया कि यदि हमारी मांगे पूरी नही हुईं तो 19 जुलाई को जिला स्तर पर मनरेगा कर्मचारी संपूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर तकनीकी सहायक (T A) धीरेंद्र यादव, आशुतोष श्रीवास्तव ,संजीव कुमार स श्रीवास्तव कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश गिरी , आविद ग्राम पंचायत रोजगार सेवक ब्लॉक संघ अध्यक्ष विरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष यशवंत कुमार मौर्य सुनील पाडेय, सोनु, रामनिवास, उपेन्द्र, श्रवण, अभिमन्यु, अशोक, चन्दा यादव, अवनीश, मिरा, पप्पू सागर आदि मौजूद रहे और अपने संगठन को मजबूत करने और अपनी प्रमुख मांग को लेकर डटे रहे
बांसडीह में भी मनरेगाकर्मियों का धरना-प्रदर्शन
ब्लॉकों में तैनात मनरेगा के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को बांसडीह ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी रणजीत कुमार को पत्रक सौंपा.मनरेगा के कर्मचारियों का कहना है कि सरकार द्वारा मानदेय बढाने की मांग वर्षों से लंबित है साथ ही सेवा प्रदाता के माध्यम से हो रही नियुक्ति को रोक लगाने तथा वर्षों से कार्यरत अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक,रोजगार सेवको को नियमित करने के साथ साथ गावों मे मेठ की नियुक्ति करने संबंधित मांग को लेकर ब्लॉक परिसर में धरना दिया और दिनभर हड़ताल रहे. धरना प्रदर्शन में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शक्ति राज शर्मा, तकनीकी सहायक मुक्तेशवर नाथ पांडेय, अरविंद कुमार यादव,विरेंद्र सिंह, मायशंकर सिंह, बशीर अहमद,व राजकुमार सहित सभी मनरेगा कर्मी हड़ताल पर रहे.
गांजा और तमंचे के साथ उभांव पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत में रविवार को ज्ञानेश्वर मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना उभांव के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान मधुबन ढाला, मऊ रोड पर एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया. अमित कुमार राजभर निवासी मर्यादपुर, थाना रामपुर जनपद मऊ के इस आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक के झोले मे 1.5 कि ग्रा0 गांजा व एक देशी तमंचा, 2 कारतूस बरामद हुआ .
ओझाकछुआ में सामुदायिक शौचालय बनाने का रास्ता साफ,पैमाइस पूरी
दुबहर. स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओझाकछुआ में केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए एसडीएम सदर के आदेशानुसार क्षेत्रीय लेखपाल गीता कुमारी एवं रमेश कुमार वर्मा द्वारा जमीन की पैमाइश कर चिन्हांकन एवं निशानदेही का कार्य सोमवार को पूर्ण कर दिया गया. उक्त पैमाइश से संतुष्ट होने के उपरांत सभी पक्षों द्वारा बयान दर्ज कराकर हस्ताक्षर भी बना दिया गया. पैमाइश कार्य से सभी पक्षों के संतुष्ट होने के बाद ग्राम पंचायत ओझा कछुआ में सामुदायिक शौचालय निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.
गौरतलब है कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रेखा पांडेय ने गांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए जमीन पैमाइश हेतु एसडीएम सदर को आवेदन पत्र दिया था. इस अवसर पर पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि रजनीश कुमार पांडेय, मोहन जी दुबे, अनिल श्रीवास्तव, विश्वामित्र पांडेय, परमेश्वर यादव, शंकरदयाल यादव, रामेश्वर यादव, मंजू यादव, राजकुमार ठाकुर, जनार्दन दुबे, टुनटुन मिश्रा, रविशंकर पांडेय, बृजेश पांडेय, प्रकाशचंद्र पांडेय, धनंजय यादव, छोटेलाल गोंड, गणेश खरवार, जीतलाल वर्मा, रामसनेही राजभर, जयराम यादव, छांगुर राजभर, छितेश्वर पासवान, रामनरेश पासवान आदि मौजूद रहे.