लिटिल जीनियस पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न

शिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यकर्म है जरुरी: डॉ. सुधीर

बलिया। लिटिल जीनियस पब्लिक स्कूल गड़वार रोड उमरगंज स्थित का वार्षिकोत्सव समारोह टाउन डिग्री कॉलेज के मनोरंजन हॉल में मनाया गया. स्कूल के बच्चो ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों में गीत नृत्य की अमिट छाप छोड़ दी
कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर कुमार सिंह, सह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब बलिया ने दीप प्रज्जवलित कर वार्षिकउत्सव का शुभारम्भ किया. मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम जरुरी है. शारदा स्कूल इनोवेशन के निदेशक अमित कुमार पांडेय ने कहा कि अंग्रेजी के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक को जोड़कर शिक्षा को दिया जाना आवश्यक है.
विशिष्ट अतिथि सुमन सिंह, प्रधानाचार्य, सेवा सदन पब्लिक स्कूल, कथरिया के द्वारा छात्रों को मेडल और पुरस्कार भी वितरित किया गया. स्कूल के प्रबंधक आफताब आलम ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि घर पर भी ऐसा माहौल बनाए की छात्र के पढ़ाई पर गलत का असर न पडे़. बच्चें जो देखते है वहीं सीखते है. इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य स्वाति सिंह एव शिक्षक किरन वर्मा, प्रिया, मंतशा परवीन, जेबा आफरीन आदि मौजूद रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’