बैरिया(बलिया)। तहसील क्षेत्र के कोटवां ग्राम पंचायत अंतर्गत रानीगंज पूरब फाटक व बाजार के हर तिराहे चौराहे पर कूड़े का अंबार लगने से आवागमन में असुविधा हो रही है. साथ ही तरह-तरह की संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ गई है. दुकानदार भी परेशान हैं और बाजार आने वाले लोग भी परेशान. यह कूड़ों का ढेर बाजार के दुकानदारों द्वारा अपने घरों व दुकानों से निकाला गया गंदगी बीच चौराहे, तिराहे पर रख देने और सफाई कर्मियों द्वारा दैनिक सफाई न करने, कूड़ा कचरा न हटाने के वजह से हुआ है. बाजार में ऐसे स्थानों पर डस्टबिन भी नही रखा गया है. वही कूड़ा कचरा दिन भर वाहनों के पहियों और चलने वालों के पांव से इधर उधर बिखेरते रहता है.
कहने को तो कोटवां ग्राम पंचायत में चार चार सफाई कर्मी तैनात हैं. लेकिन ग्राम पंचायत व ब्लाक के वह दूसरे सरकारी कामों में बाबूगीरी करते है. उनसे ग्राम पंचायत सचिव व एडीओ पंचायत द्वारा अपने कार्यो में हाथ बंटवाया जाता है. गंदगी को लेकर जब ज्यादा हाय तौबा मचती है तब सप्ताह या दस दिन बाद सफाई कर्मी खर्च करके प्राइवेट सफाई वालों से कूड़ा कचरा हटवा देते है. परेशान रानीगंज बाजार वासियों ने बाजार की दैनिक सफाई व कूड़ा कचरा हटाने का काम दैनिक कराने के प्रति जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है.