सुनिए सरकार, हम लगा रहे गुहार

एमए हिन्दी व समाजशास्त्र विषयों के का प्रवेश व पठन-पाठन शुरू कराने तथा सड़क ठीक कराने की लगाई गुहार

बैरिया(बलिया)। पीजी कालेज सुदिष्टपुरी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि सिंह के नेतृत्व में छात्रों का एक दल मंगलवार को उपजिलाधिकारी बैरिया दुष्यंत कुमार मौर्य से मिला. छात्रों ने दो प्रमुख समस्याओं पर उपजिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल समाधान की मांग की.
छात्र नेताओं ने पहली समस्या श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी में एमए हिन्दी व समाजशास्त्र विषयों के सन्दर्भ में मांग रखी. बताया कि यहां उक्त विषयों के मान्यता की सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई थी. शिक्षक आ गए, पठन-पाठन भी शुरू हो गया लेकिन कुछ कागजी कमियों के चलते बीते सत्र में 41 छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ. हम सब के आन्दोलन के दौरान कुलपति, जिलाधिकारी/प्रशासक तथा उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त किया था कि अगले सत्र से सब कुछ ठीक हो जाएगा.

नया सत्र शुरू होने वाला है. कृपया जिलाधिकारी/प्रशासक तथा कुलपति से तत्संबंधी त्रुटियों को दूर कर महाविद्यालय में एमए हिन्दी व समाजशास्त्र विषयों के लिए प्रवेश व पठन-पाठन सुनिश्चित करावें.
दूसरी समस्या के रूप में छात्रों ने कोटवां मोड़ से भीखाछपरा चौराहे तक के जर्जर हो चुके मार्ग को ठीक कराने की मांग रखी. बताया कि आईटीआई स्कूल, श्री सुदिष्ट बाबा इण्टर कालेज, पीजी कालेज सुदिष्टपुरी सहित लगभग 40 विद्यालयों के छात्रों के पढने आने जाने वाला यह मार्ग जर्जर हो गया है. रोज दुर्घटना हो रही है और कीचड़ पानी में गिर कर छात्र छात्राओं के कपडे खराब हो रहे है. सायकिल टूट जा रही है. छात्रहित में यह सड़क भी ठीक कराई जाय.
उपजिलाधिकारी ने छात्रों के दोनो समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को लिख कर तत्काल समाधान कराने का आश्वासन दिया. छात्रों के प्रतिनिधि मंडल में शनि सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, पूर्व अध्यक्ष अभिजीत तिवारी, अतुल चौबे टाइगर, दुर्गेश गोस्वामी, अमित कुमार शर्मा आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’