लिंक फेल होने से बैंकिंग सेवा पूरे दिन रही ठप, बीएसएनएल उपभोक्ता बने लाचार

बैरिया(बलिया)। मंगलवार को सुबह से ही बीएसएनएल का लिंक फेल होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियां उठानी पड़ी. सबसे ज्यादा असर बैंक, सरकारी दफ्तरों व अधिकारियों में पड़ा. इलाके में संचालित भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, ओबीसी बैंक व एलआईसी सैटलाइट ब्रांच सब जगह गेट पर ही लिंक फेल होने का बोर्ड लगा दिया गया था. जमा व निकासी के लिए बैंकों के ग्राहक पूरे दिन बैंक पर मंडराते रहे. व्यापारियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. उधर एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, थानाध्यक्ष आदि के सरकारी नम्बर जो जनता के बीच सार्वजनिक हैं, सब बंद रहे. सबसे दिक्कत है कि कल बुधवार को गजटेड अवकाश होने के वजह से छुट्टी रहेगी, साथ ही इसी सप्ताह बैंक की और भी छुट्टियां हैं. लोग परेशान है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’