

बलिया । फसल ऋण मोचक योजना के अन्तर्गत आने वाले किसान अपने सम्बन्धित बैंकों में जाकर आधार लिंक करा लें. बैंक खाते से आधार लिंक नही होने की स्थिति में ऋण माफी का लाभ नही मिलेगा. सीडीओ संतोष कुमार ने बताया है कि आधार को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर स्टेट बैंक आॅफ इंडिया द्वारा कैम्प भी लगाया जा रहा. जिनके आधार कार्ड अभी भी नही बन पाये है, वे अपने ब्लॉक संसाधन केंद्र बीआरसी पर जाकर आधार कार्ड बनवा सकते हैं. जितना शीघ्र सम्भव हो आधार के साथ बैंक में जाकर अपने खाते से लिंक करा लें. उन्होंने स्पष्ट किया है कि विना आधार लिंक कराये ऋण माफी सम्भव नही होगा.
