सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के लीलकर निवासी अवतंश राय (22) पुत्र सुधीर राय सोमवार की शाम सिकंदरपुर बजाज एजेंसी से होकर अपने घर जा रहे थे.
बेल्थरारोड की तरफ से तेज गति से आ रही कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने उन्हें तुरंत सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.