बेलहरी गांव में आग की विनाश लीला

बैरिया (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में स्थित पानी टंकी के पास सोमवार को विद्युत के तार में शॉर्ट सर्किट होने आग लग गई. इस हादसे में आठ लोगों की रिहायशी झोपड़ी सहित उसमें रखा घरेलु उपयोग के सामान, अनाज तथा नगदी जल कर राख हो गए.

सोमवार को हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में आग की विनाश लीला.

प्राप्त सुचना के अनुसार बेलहरी गांव के पानी टंकी के पास अचानक विद्युत तार में शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से चितरंजन गौड़ पुत्र नन्द जी, मुराती पत्नी स्व०नन्द जी, धनजी गौड़ पुत्र रामपूजन, विनोद पुत्र धनजी गौड़, सुभाष पुत्र स्व०जटा गौड़, जयप्रकाश गौड़ पुत्र सुभाष, वृजा गौड़ पुत्र शिवराज गौड़, सुखराम गौड़ पुत्र शिवराज गौड़ की रिहायशी झोपड़ियों तथा उसमें रखे सारे सामान, कपडा, अनाज, नगदी जल कर राख हो गया. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों तथा हल्दी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE