प्रकाश नगर पावर हाउस मे लगी आग, तीन फीडरो की विद्युत आपूर्ति ठप, लोग बेहाल

Prakash-Nagar_Power-House

गाजीपुर। भीषण गर्मी के बीच प्रकाशनगर पावर हाउस आग की चपेट में आने से शहर के तीन फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई. शुक्रवार की सुबह अचानक आग लगने से शहर के तीन फीडरों की इनकर्मिग पूरी तरह से जल गई. जिससे बडीबाग, ओपियम और लालदरवाजा फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई है. एसडीओ टाउन शिवम राय ने ने बताया की मरम्‍मत कार्य किया जा रहा है कुछ पार्ट वाराणसी से मंगाये गए है. सम्‍भव है शाम तक आपूर्ति सूचारू ढंग से बहाल की जायेगी. इधर बिजली गुल होने और भीषण गर्मी से लोग बेहाल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “प्रकाश नगर पावर हाउस मे लगी आग, तीन फीडरो की विद्युत आपूर्ति ठप, लोग बेहाल”

  1. रामेश्वर नाथ तिवारी भाजपा सक्रिय सदस्य says:

    जल्द लगजाय तो समझे कि योगी राज्य की हनक की देन है।

Comments are closed.