रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था प्रीमियर काेचिंग इन्स्टीट्यूट में बारहवीं के छात्र -छात्राआें के विदाई सामाराेह के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण व वन्दना से किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्था के भाैतिकी के प्रवक्ता प्रकाश गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राआें काे सम्बाेधित करते हुये कहा कि शिक्षा के बिना हम विकलांग हैं. क्याेंकि जीवन का आधार ही शिक्षा है. ये हमें समाज में सम्मान प्राप्त कराता है. शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शिक्षा व्यक्ति की अंतर्निहित क्षमता है, तथा व्यक्तित्व काे विकासित करने वाली उत्तम प्रक्रिया है. यही प्रक्रिया मानव को समाज में एक नागरिक की भूमिका निभाने के लिए समाजीकृत करती है। तथा समाज के सदस्य एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए व्यक्ति काे आवश्यक ज्ञान तथा काैशल उपलब्ध कराती है. बिना किसी समझाैते के हमें शिक्षा प्राप्त करने के लिए सदैव तत्पर हाेना चाहिए.
संस्था के प्रबन्धक व गणित के अध्यापक राजू शर्मा ने बाेर्ड के परीक्षा काे मद्देनजर सफलता के कुछ सूत्राें काे प्रदान करते हुये कहा कि परीक्षा में सफल हाेने के लिए मन-मस्तिष्क पर नियंत्रण रखना जरुरी है. यदि हमने मन काे काबू में कर लिया ताे हम जीवन के किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकेंगे. कहा कि समय धन से भी अधिक मूल्यवान है. धन चला जाए ताे वापस आ भी सकता हैं किन्तु समय चला जाए ताे कदापि वापस नहीं आ सकेगा. कहा गया है कि समय आैर ज्वार-भाटा कभी किसी की प्रतिक्षा नहीं करते. हमें हर पल समय से नियमितता, निरन्तरता आैर प्रतिबद्धता सीखनी चाहिए. ताकि इसी के आधार पर हम अपने लक्ष्य काे प्राप्त कर सकें. इसी के साथ समय का व्याख्यान करते हुये बारहवीं के उत्कृष्ट विद्यार्थियाें काे स्मृति चिन्ह के रुप में घड़ी प्रदान किया. छात्र-छात्राआें काे सभी अध्यापको ने मिष्ठान खिला कर सस्नेह आशीर्वाद,उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के साथ विदा किया. इस अवसर पर सुनील यादव,राजीव कुमार,इमरान,नवीन शर्मा,आदित्य पाण्डेय,सेजल गुप्ता, रवि आर्य,माही खान, समा परवीन,आफरीन परवीन, उज्मा,नेहा परवीन,सबा परवीन,सबिहा सिद्दीकी,अंजलि सिंह के साथ-साथ अन्य लाेग भी उपस्थित रहे. संचालन हसनैन अंसारी ने किया.