रसड़ा में एलआईसी एजेंटों ने बोला हल्ला

रसड़ा (बलिया) | लाइफ इंश्योरेंस एजेन्ट्स फेडरेशन आफ इण्डिया के अभिकर्ताओं ने आफिस गेट के सामने शुक्रवार को  अपनी नौ सूत्री मांगो के समर्थन में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. अपनी मागों के समर्थन में  कामकाज ठप करने के शाखा प्रबंधक की हिटलर शाही पर जमकर नारेबाजी किया.

धरना को सम्बोधित करते हुये दया शंकर विद्यार्थी ने मांगों की चर्चा करते हुये कहा कि क्लेम होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र एवं परिवार रजिस्टर की  नकल प्रमाणित फोटो प्रति स्वीकार किया जाए. अभिकर्ताओं द्वारा प्रमाणित पासबुक की प्रति लेने, मेच्योरिटी एवं एसबी से प्रस्तावक की सहमति से नया बीमा करने, कार्यक्रम भत्ता का तत्काल मुगतान करने, सियोरिटी फ़ार्म पर आय न मांगे जाने सहित आदि मांगों पर आवाज बुलंद की.

बृहस्पतिवार को विकास अधिकारी संगठन के विवेकानन्द सिंह से मुख्य प्रबंधक की नोक झोंक होने के कारण विकास अधिकारी संघ भी शाखा प्रबंधक के तानाशाही रवैया के खिलाफ लामबंद होकर आन्दोलन में कूद गया. इस धरना प्रदर्शन में मन्नूराम गुप्ता, मुरारी शंकर सिंह, रमाकान्त वर्मा, देवेन्द्र पाण्डेय, भीम प्रसाद, गोपालजी, राधेश्याम गुप्ता, विजय शंकर यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे. अध्यक्षता बालेश्वर नाथ पाण्डेय तथा संचालन सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’