रसड़ा में एलआईसी एजेंटों का सांगठनिक मजबूती पर जोर

रसड़ा (बलिया)। भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यकर्ताओ की मासिक बैठक कार्यकर्ता कक्ष में  मंगलवार को सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही अभिकर्ताओं के विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक के बाद अभिकर्ताओं ने पांच सूत्री मांग पत्र शाखा प्रबंधक को सौपा. मांग किया कि समस्याओं का निस्तारण हफ्ते भर में ही कर दिया जाए. इस मौके पर सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अख्तर अहमद अंसारी, बब्बन प्रसाद शर्मा, लाल बहादुर, विरेन्द्र राम, रामकेवल, दयाशंकर वर्मा, सरफराज अंसारी, राधेश्याम सिंह, मन्नू राम गुप्ता, मेहिलाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता अध्यक्ष बालेश्वर नाथ पाण्डेय तथा संचालन महामंत्री रमेश गिरि ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’