अस्पताल की समस्याओं को लेकर सौपा सीएमओ को पत्रक

बलिया। जिला अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्था और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग को लेकर अपना दल एस के पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसपी राय को पत्रक सौपकर कार्यवाई की मांग क., किन्तु सीएमओ ने संगठन की मांगों को गंभीरता से न लेते हुए जवाबों के जाल में फंसाकर उन्हें चलता कर दिया. सीएमओ के उपेक्षापूर्ण रवैये से संगठन में आक्रोश व्याप्त है.
ज्ञात हो कि अस्पताल में दवाओं और एन्टी रैबीज इंजेक्शन के अभाव सहित अन्य मूलभूत समस्या से बिलबिला रही जनता की समस्या को लेकर अपना दल ने सीएमओ को सौपे पत्रक में स्पष्ट किया है कि अस्पताल में एआरबी और दवाओं की समुचित व्यवस्था के साथ ही इमरजेंसी में दो चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने, ओपीडी में चिकित्सक के बैठने का समय सुबह 9 से 2 बजे तक निर्धारित करने, नियमित अल्ट्रासाउंड में महिला डॉक्टर की तैनाती कर व्यवस्था सुचारू कराने, अस्पताल में सफाई और पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई जाए.

आरोप है कि फरियादियों की समस्या का निदान करने के बजाय सीएमओ और सीएमएस डॉ शिव प्रसाद ने पदाधिकारियों को शासन स्तर से डॉक्टर और दवाओं के अभाव का टोटा बताकर कन्नी काट ली. स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों द्वारा उपेक्षापूर्ण रवैये से संगठन में आक्रोश व्याप्त है. पंकज पटेल जिला अध्यक्ष, अकाश पटेल उपाध्यक्ष, सुदामा पटेल, अशोक गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, कन्हैया वर्मा, ममता कुमारी, नीलम मोरया, मीडिया प्रभारी सोनू गुप्ता गोपाल जी सिंदुरिया गणेश श्रीवास्तव एवं सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’