संविदा कर्मियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पीएम व सीएम को लिखा पत्र

दुबहड़(बलिया)। देशभर के संविदा कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि देश के विभिन्न विभागों में अल्प मानदेय पर विगत कई सालों से सेवा दे रहे संविदा के कर्मचारियों को उनके परिवार के भरण पोषण के लिए उनके भविष्य को सुरक्षित करना सरकार का नैतिक और सामाजिक दायित्व है. आज जिस तरीके से शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, अनुदेशक, प्रेरक, आशा बहुएं आदि दिन-रात परिश्रम करके समाज और देश के लोगों की निरंतर सेवा कर रही हैं. लेकिन इन संविदा के कर्मचारियों के अल्प मानदेय में किस तरीके से भरण -पोषण हो रहा होगा यह किसी सरकार तथा समाज के लोगों से छिपा नहीं है. ऐसे में अगर समय रहते देशभर के इन संविदा कर्मचारियों के बाल बच्चों भविष्य के विषय में नहीं सोचा गया तो इनका भविष्य अंधकार में हो सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस प्रकरण पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए इनके नियमितीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE