बलिया। प्रदेश में तकनीकी शिक्षा तथा सेवायोजन का स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान की भांति पॉलिटेक्निक चलो अभियान 25 फरवरी तक चलाया जाएगा.
जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने सीडीओ, एसडीएम, बीडीओ व डीआईओएस के निर्देशन में राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्यो एवं स्टाफ की समिति बनाकर बृहद पैमाने पर जनपद के सभी शासकीय व अशासकीय हाईस्कूल/इण्टर कालेजों में प्रचार-प्रसार कर डिप्लोमा स्तरीय तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार के अवसरों से छात्र/छात्राओं को अवगत कराने को कहा है. उन्होंने बताया कि सत्र 2018-19 में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल, 2018 दिन रविवार को दो पालियों में होगा. पालिटेक्निक प्रवेश हेतु न्यूनतम अर्हता हाईस्कूल है.