स्व उमाशंकर सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि पर अधूरे पुस्तकालय व वाचनालय पूर्ण करने का संकल्प

सुखपुरा(बलिया)। शहीद स्मारक समिति के संस्थापक उप प्रबंधक व शिक्षक स्व. उमाशंकर सिंह की पाचवीं पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धाजंली सभा व गोष्ठी शुक्रवार को संत यतिनाथ मंदिर परिसर के सभा कक्ष मे हुई. स्व. सिह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगो ने अपनी श्रद्धांजलि दी.

गोष्ठी को संम्बोधित करते हुये पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्यामबहादुर सिंह ने कहा कि उमाशंकर सिंह गरीबों मजलूमों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहे. वे राजनीतिक दलों से उपर उठ कर जरूरत मंदो के साथ खड़े रहते थे. भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि उमाशंकर सिंह से हम लोगो ने बहुत कुछ सिखा. वे बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाते थे. वह न्यायोचित बात ही करते थे. वह सही का साथ हमेशा देते थे.

शहीद स्मारक समीति के उप्रबन्धक श्रीराम सिंह ने कहा कि उमाशंकर सिंह शहीदों के बारे मे हमेशा बात करते थे. उनके द्वारा स्थापित शहीदो के नाम बना पुस्तकालय व वाचनालय आज अधूरा है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि उनके प्रयास से बना पुस्तकालय व वाचनालय को पूर्ण कराना ही उनके प़ति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, डा. दीनानाथ ओझा, गोपाल सिंह, दिनेश चन्द सिंह, डा.शंकर दयाल सिहं, बरमेश्वर पाण्डेय, अरविंद उपाध्याय, रमाशंकर सिहं आजाद, देवानन्द सिंह, चन्द्र शेखर चौहान, राजू वारसी, अमित पाल सिंह, विजय सिंह, रमाशंकर यादव, राजेंद्र सिंह गवार, श्रीराम सिंह, पिण्टू सिंह, सचिदानंद सिंह, रामनाथ सिंह समरेन्द्र सिह, अमरेंद्र सिहं, बसन्त सिह , पवन सिह, हरिओम सिंह, रवि सिह, सच्चिदानन्द सिहं आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता विजयबहादुर सिंह विकल व संचालन हरेराम सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’