राशन कार्ड सूची मे पात्र कम अपात्र ज्यादा,डीएम को भेजा पत्रक

बांसडीह(बलिया)।शासन के निर्देश पर राशनकार्ड सूची में पात्र व्यक्तियो के चयन हेतु किये जा रहे सर्वे में निष्पक्षता एवं पात्र लोगो को सूची में शामिल किये जाने की मांग को लेकर आज बांसडीह नगर पंचायत की महिलाये तथा कार्ड से वंचित लोगो युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम से सम्बोधित पत्रक तहसीलदार बांसडीह को सौपा. तहसीलदार बांसडीह के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्रक देंने गये महिलाओ और कार्ड से बंचित लोगो ने बताया की जो पात्र और असहाय है उन्हें कार्ड से वंचित रखा गया है. जबकि बड़ी सख्या में अपात्र राशन कार्ड पा गये है. शासन के तरफ से हो रहे सर्वे में उनका नाम शामिल किया जाये नही तो वह अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंग. प्रतुल कुमार ओझा ने कहा की अगर राशन कार्ड सूची में पात्र लोगो का नाम नही दर्ज होता है तो वह लोगो के साथ जिला आपूर्ति कार्यालय का घेराव करने के साथ ही क्रमबद्ध आंदोलन चलायेगे. इस अवसर पर बुचिया देवी, सुशीला देवी, उर्मिला देवी, सतोष कुमार. अवनीश पाण्डेय, अमित यादव मूनजी कुमार, अनिल पाण्डेय, शमशुल हक़ अंसारी चंदन तिवारी, अवनीश सिंह, अनूप गुप्ता, राहुल राम, मुकेश प्रसाद सहित काफी संख्या मे लोग रहे।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’