लेखपालों को दिया गया प्रशिक्षण, डीएम ने सिखाए लेखपाली के गुर

बलिया। नव नियुक्त लेखपालों को मॉडल तहसील में प्रशिक्षकों ने लेखपाली के गुर सिखाए. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने भी लेखपालों को पूरी नौकरी में काम आने वाले जरूरी टिप्स दिये. बताया कि किस तरह अपने दायित्वों का निर्वहन कर जनता की सेवा कर सकते हैं.

लेखपालों को प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया. जिलाधिकारी ने एक-एक बारीकियों की जानकारी ट्रेनी लेखपालों को दी. कहा कि न्याय दिलाने से लेकर आपदा में राहत पहुंचाने सहित कई जरूरी कार्यों में लेखपाल की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में अभी जो आप सीख लेंगे, पूरी नौकरी वही काम आएगा. प्रशिक्षण के दौरान जो होम वर्क मिले उसे करके ही आएंगे. सम्बन्धित किताबों का लगातार अध्ययन करते रहें. काम आने वाले यंत्रों के बारे में बेहतर जानकारी होना जरूरी है. डीएम ने कहा कि नौकरी के दौरान पुलिस के साथ समन्वयन बनाकर चलना पड़ेगा, लिहाजा अपने क्षेत्र की पुलिस का नम्बर जरूर रखे रहें. अपने सीनियर लेखपालों व कानूनगों से राय लेते रहेंगे. बेहतर राजस्व रिकार्ड भी आपके ही द्वारा मेंटेन होता है. तहसील दिवस व थाना दिवस जैसे आयोजनों में आपकी उपस्थित अनिवार्य होगी.

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी बी.राम व अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने नई राजस्व संहिता के अलावा भू-राजस्व अधिनियम, जमींदारी विनाश अधिनियम आदि के बारे में भी बताया. उल्लेखनीय है कि इन लेखपालों को पूर्व से ही फील्ड कार्य की जानकारी दी रही थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’