लखनऊ। बलिया जिले में एक लेखपाल को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.
भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते के निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित ने शनिवार को बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव के निरंजन कुमार सिंह की सरकारी कोटे की दुकान है. दुकान के सत्यापन के लिए बांसडीह तहसील के लेखपाल अनूप कुमार गुप्ता ने कोटेदार से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
मीडिया के मुताबिक उन्होने कहा कि कोटेदार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम वाराणसी से की गई थी. टीम ने योजना बनाकर कोटेदार द्वारा लेखपाल को रुपये देने के लिए टीडी कॉलेज चौराहा के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के पास बुलाया गया. जैसे ही कोटेदार ने लेखपाल को रिश्वत दिया, एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. लेखपाल के विरुद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. (तस्वीर – प्रतीकात्मक)