राजस्व अभिलेख में हेराफेरी करने का लेखपाल पर लगाया आरोप

live blog news update breaking

हल्दी, बलिया. क्षेत्र के एक गांव की महिला ने तहसीलदार को पत्र देकर ग्रीन फील्ड के लिए अधिकृत हो रही भूमि पर लेखपाल द्वारा गलत तरीके से राजस्व अभिलेख में दूसरे का नाम चढ़ाकर रजिस्ट्री करा देने पर जांच की मांग कर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता कठही निवासिनी आशा देवी पत्नी कन्हैया यादव ने पत्रक में लिखा है कि मेरे ससुर देव किशुन पुत्र राम सिहासन ने एक पंजीकृत वसीयत मेरे तथा बिंदा देवी पत्नी रामलाल यादव के नाम से किया था.

राजस्व अभिलेख में मुड़ाडीह मौजा के खाता सं० 383 के गाटा सं० 2213,2215 इत्यादि पर हमारे ससुर के पिता राम सिंहासन का नाम दर्ज है लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा सह खातेदारों से मिलकर गलत तरीके से राम सिंहासन के हिस्से की जमीन को सह खातेदार में जोड़ कर ग्रीन फील्ड में उनसे रजिस्ट्री करा दिए और हमे वहां हिस्सा नही मिला.पत्रक पर तहसीलदार बलिया ने नायब तहसीलदार व राजस्व अधिकारी को जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया है.
रिपोर्ट आरके

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE