रसड़ा (बलिया)। अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कालेज में शनिवार को अवकाश प्राप्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर 40 शिक्षक एवं कर्मचारियों को अंग वस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही नव निर्मित गेट का लोकार्पण एवम उत्तरी गेट का शिलान्यास भी किया गया. स्कूल के प्रवन्धक श्याम कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य रामायण सिंह ने अवकाश प्राप्त 38 शिक्षकों एवं दो परिचायक को अंग वस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
विधायक उमाशंकर सिंह को भी प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. विधायक श्री सिंह ने नव निर्मित मुख्य गेट का लोकार्पण एवं उत्तरी गेट का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने रसड़ा वासियों को 12 किलो मीटर के परिधि के अंदर वाई फाई फ्री की सौगात दी.
इसकी प्रक्रिया चालू भी कर दी गई. कहा की विद्यालय परिवार द्वारा किए गए सम्मान को कभी नहीं भूलूंगा. मैं भी इस विद्यालय का छात्र रहा हूं. मुझे सम्मान नहीं आप सब से आशीर्वाद मिला है. रसड़ा के विकास पर चर्चा करते हुये कहा कि आप के रसड़ा की विकास की चर्चा पूर्वांचल ही नहीं प्रदेश में हो रही है. अंत में प्रधानाचार्य ने प्रबन्धक समेत कार्यकारिणी को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया. इस मौके पर मुजतबा हुसैन, सुरेन्द्र सिंह, शम्भू सिंह, केपी सिंह, असद अली, इनल सिंह, बबलू सिंह, हिटलर सिंह, पिंकी सिंह आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता ओम शंकर गुप्ता एवम संचालन अश्विनी कुमार तिवारी ने किया.