बलिया। नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडे ने बताया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 15 दिसंबर दिन शुक्रवार को ग्राम सभा पीठाइच पुरा तहसील बांसडीह मे अपरान्ह 2:00 बजे से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, तथा दिनांक 16 दिसम्बर को परानपुर इंटर कालेज परानपुर में तहसील बांसडीह अन्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा. जिसमें न्यायिक अधिकारियों द्वारा भिन्न -भिन्न कानूनों के बारे में जानकारी आम जनता को दी जायेगी. उप जिलाधिकारी बांसडीह को निर्देशित किया गया है कि वह विधिक साक्षरता शिविर को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें.