बलिया। ददरी मेले में 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक विधिक साक्षरता शिविर लगेगा. इसमें लोगों को निमय-कानूनों की जानकारी दी जाएगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूनम कर्णवाल ने बताया कि 25 नवम्बर को दोपहर 1ः30 बजे इस शिविर का उद्घाटन जिला जज प्रमोद कुमार पंचम करेंगे. इसके बाद वहां प्रतिदिन न्यायालय के एक अधिकारी उपस्थित रहकर विधिक सेवा की जानकारी देंगे.