बलिया। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर मंगलवार को सांप्रदायिक फासीवाद के खिलाफ लोकतंत्र की मांग को लेकर संयुक्त वाम मोर्चा में शामिल माकपा, भाकपा माले, एसयूसीआई, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में कलेक्ट्रेट कंपाउंड से रेलवे स्टेशन तक मार्च निकाला.
इस मौके पर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ वक्ताओं ने जमकर हमला बोला. रेलवे स्टेशन पर आयोजित सभा को माले के वरिष्ठ नेता श्रीराम चौधरी ने संबोधित किया. श्री चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को ही खत्म करना चाहती है. पार्टी नेता लक्ष्मण यादव ने कहा कि मोदी अंबेडकर को नहीं, बल्कि हिटलर के सपनों का भारत बनाना चाहते हैं. मार्च में नियाज अहमद बसंत कुमार सिंह, शिव विलास शाह, रामनिवास, भागवत बिंद, दिनेश राजभर, राधेश्याम चौहान, रामप्रवेश, रामकृष्ण यादव, शैलेश कुमार सिंह मौजूद रहे.