जे एन सी यू में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन

One day lecture organized by the Department of Political Science at JNCU
जे एन सी यू में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन

 

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त के निर्देशन एवं संरक्षण में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा ‘धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर की स्थिति’ विषय पर एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो०अशोक कुमार सिंह, कुंवर सिंह महाविद्यालय ने सारगर्भित व्याख्यान दिया.

उन्होंने धारा 370 हटने के बाद 4 साल में आये बदलावों और पूर्व की परिस्थितियों का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया. उन्होंने राजा हरि सिंह के समय जम्मू कश्मीर के विलय की परिस्थिति, नेहरु के दृष्टिकोण, संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव की शर्तों आदि को बताया. उन्होंने वर्तमान में हो रहे आर्थिक, सामाजिक और व्यवस्थागत परिवर्तन का भी विश्लेषण किया.
संचालक डाॅ. छबिलाल ने जम्मू और कश्मीर के ऐतिहासिक परिदृश्य पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डाॅ. रजनी चौबे ने धारा 370 के हटाने से कश्मीर में आये बदलाव और उसके भविष्य की संभावनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया.
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. मनोज कुमार ने किया.
कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने में विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई.

  • विश्वविद्यालय परिसर से विनय कुमार की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’