

इलाहाबाद। सहसों इलाके में स्थित केसरवानी कोल्ड स्टोरेज में रविवार शाम को अमोनिया गैस के रिसाव से 11 लोग बेहोश हो गए और एक ऑपरेटर की मौत हो गई. ऑपरेटर दिनेश मिश्र थरवई के सिंगरामऊ का निवासी बताया जा रहा है.
जाने अमोनिया गैस के बारे में
अमोनिया का रसायनिक सूत्र NH3 है. यह रंगहीन और तीखी दुर्गन्ध वाली गैस है. इससे आंखों और चेहरे पर काफी जलन होती है. दुर्गन्ध के कारण घुटन होती है और घुटन से मौत भी हो जाती है. हवा से हल्की होती है इसलिए ऊपर उठती है. पानी में विलेय है. इसलिए चेहरे को काफी पानी से धोना चाहिए, इससे यह घुलकर अलग हो जाती है.
