कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ने से पार्टी मजबूत होती है – राधामोहन सिंह

सुखपुरा/बलिया. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने रविवार को जिराबस्ती स्थित पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अगामी चुनाव में जीत के टिप्स दिये. कहा कि हम सब नारालगाते हैं अपना बूथ सबसे मजबूत. चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता हो सभी को अपने बूथ पर जा करके कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करना चाहिए. इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है जिससे पार्टी मजबूत होती है.

कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम लोग छोटे से ही बड़े नेता बने हैं हमें छोटे कार्यकर्ताओं का भी सम्मान करना चाहिए तभी हमारी पार्टी मे मजबूती आएगी. उन्होंने कहा कि जब कोई भी कार्यकर्ता बड़ा नेता बन जाता है तो अपने कार्यकर्ताओं की तरफ ध्यान नहीं देता है, जिसके कारण कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है और जब मनोबल टूटता है तो हमारा बूथ कमजोर होता है. जब बूथ कमजोर होगा तो हमारी पार्टी कमजोर होती है. कहा कि जब भी अपने घर पर रहे बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा जरूर करे. इस मौके पर सभी मण्डल अध्यक्ष, जनपद पदाधिकारी, विस्तारक उपस्थित रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’