घाघरा के कटान से किसानों को हुए नुकसान के लिए नेता प्रतिपक्ष ने उठाई मुआवजा की मांग

बलिया. घाघरा नदी में हो रहे तेज कटान को रोकने और कटान से हो रहे नुकसान के मुआवजा हेतु बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रतिपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को पत्रक दिया. साथ ही विधानसभा में भी नियम 301 के तहत इस मुद्दे को उठाया और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोक महत्व के मुद्दे पर सरकार का थोड़ा भी ध्यान नहीं है जिसके कारण दर्जनों गांवों और वहाँ के निवासी ग्रामीण भयभीत और दुखी है.सरकार अविलम्ब इस समस्या के समाधान के तरफ ध्यान दे.

रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि इस इलाके में हल्के कटानरोधी कार्य हुए लेकिन वह नाकाफी है. मंत्री को दिए पत्रक में रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र 362 बांसडीह का अधिकतर हिस्सा घाघरा नदी के किनारे पर है.इस वर्ष घाघरा नदी धारा में कटान की गति अत्याधिक है जिससे बांसडीह ब्लाक अन्तर्गत महाराजपुर एवं मनियर ब्लाक क्षेत्र में ककरघट्टा, नवका गांव रिगवंन,गोड़ावली,सुल्तानपुर, खादीपुर, पर्वतपुर,सारंगपुर, कोलकला,हिलासगढ़,कोटवा मलाहीचक आदि ग्रामीणों का हजारों एकड़ खेती योग्य भूमि नदी में समा गई है जिससे उन ग्रामीण किसानों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाय.साथ ही महाराजपुर गाँव जिसके अस्तित्व पर ही खतरा प्रतीत हो रहा है उस ग्रामसभा के अस्तित्व को बचाने हेतु तत्काल उचित एवं कारगर कदम उठाया जाय.
(कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’