नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी बोले – जेल जाने से नहीं डरते, गलत के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे

रेवती. नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने मंगलवार को दिवंगत लोकतंत्र रक्षक सेनानी त्रिभुवन पाण्डेय के आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. नेता प्रतिपक्ष चौधरी ने कहा कि आपातकाल के समय ऐसे सेनानियों को तत्कालीन सरकार ने दमनात्मक रूख अपनाते हुए जेल भेजा था. कहा कि इस समय भी देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है. सरकार के काले कारनामों का विरोध मतलब आपको जेल जाना है. कहा कि जैसे आपातकाल के समय वीर सेनानियों ने सरकार का विरोध किया था.इस समय भी सपा जन सरकार के काले कारनामों को उजागर करने में लगे है.जनता की भलाई के लिए हम जेल जाने से नहीं डरते हैं.

 

नेता प्रतिपक्ष ने गायघाट निवासी रवि पाण्डेय की बड़ी माता के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. इसके साथ ही डा. रामनाथ शर्मा एवं विनोद केशरी के आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट किया.इस मौके पर सपा विधानसभा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह,राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह”माण्डलू”,रविन्द्र सिंह,डा. एसबी यादव,अमित पाण्डेय’पप्पू’,हैप्पी पाण्डेय,प्रमोद उपाध्याय,रविशंकर पाण्डेय,उमेश मिश्रा,गुंजन सिंह,सोनू मियां आदि रहे.

(रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’