उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार को समय से पहले ही समाप्त हो गया है. 10 मार्च को समाप्त होने वाला बजट सत्र समय से पहले ही समाप्त किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि जो विधानसभा सत्र 10 मार्च तक चलना था, उसे बिना कार्य मंत्रणा की स्वीकृति के अचानक सदन में सत्र समाप्त करने का प्रस्ताव रखकर भाजपा ने लोकतंत्र को तिलांजलि दी है. उन्होंने कहा कि सदन चलता, तो जनता की तमाम समस्याएं उठतीं, लेकिन वह ज्यों की त्यों धरी की धरी रह गईं.
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सत्र समाप्त करने पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि संसदीय नियम और परम्पराएं सिर्फ मजाक बनकर रह गई हैं. भाजपा संविधान के अनुसार कार्य न करके लोकतंत्र को राजतंत्र में तब्दील कर रही है. उन्होंने कहा कि सत्र समाप्त करने का विरोध समाजवादी पार्टी सहित सभी विपक्षी दलों ने किया और सदन से बर्हिगमन भी किया.
(रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)