लड्डूपुर में फांसी लगाकर किसान ने की आत्महत्या

भरौली (बलिया)। नरही थाना अंतर्गत ग्राम लड्डूपुर निवासी राजनारायन यादव (70) पुत्र स्वर्गीय दल सिंगार बीती रात को फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनारायण बीती रात 9.00 बजे परिवार के साथ खाना खाने के पश्चात डेरा पर सोने के लिए चले गए. सोमवार को अहले सुबह गांव के कुछ लोग शौच के लिये बागीचा के तरफ जा रहे थे कि अचानक उनकी नजर पेड़ पर पड़ी. उस पेड़ पर शव लटकता दिखाई दिया. शव लटकता देख वे लोग अवाक रह गए.

आनन फानन में इसकी सूचना नरही थाने को दी गई. सूचना मिलते ही थाना नरही प्रभारी परमानन्द द्विवेदी साथ में कांस्टेबल जयप्रकाश यादव, विनोद यादव एवं शिवकांत सिंह के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन के पश्चात् शव को पेड़ से उतरवाए. शव की शिनाख्त राजनारायण के रूप में हुई. इसके बाद शव को पंचनामा कराने के लिए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. घर वालों का कहना है कि उनका विवाद किसी से नहीं था, परन्तु बीते 15-20 दिन से वे मानसिक रूप से विक्षिप्त सरीखे हरकतें कर रहे थे. राजनारायन के तीन बेटे एवं एक बेटी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’