सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की सांसद निधि से बनने वाले दंत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार का शिलान्यास

बैरिया,बलिया. सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की सांसद निधि से 25 लाख की लागत से बनने वाले दंत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार का शिलान्यास नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर परिसर में आरएसएस के गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक सुभाष द्वारा शनिवार को किया गया.

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने उक्त विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. विशिष्ट अतिथि प्रांत के सह कार्यवाह रमेश व विनय ने विद्यालय के विकास में स्थानीय लोगों से सहयोग की अपेक्षा की.

 

प्रबंध समिति के अध्यक्ष जगदीश, प्रबंधक अनिल सिंह व कोषाध्यक्ष सुनील कश्यप द्वारा विद्यालय की कार्य योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में कन्हैया, अक्षय कुमार ठाकुर, अरविंद सिंह चौहान के अलावा सैकड़ों अभिभावक व विद्यालय के आचार्य व विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.

 

प्राचार्य राजेंद्र पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस शिलान्यास कार्यक्रम में सरस्वती पूजन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’