![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास में
बैरिया(बलिया)। विद्यायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के हस्तक्षेप के बाद बैरिया थाने में दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच व आरोपी को गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी है. क्षेत्र के ही निकटवर्ती गांव निवासिनी 35 वर्षिय महिला का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व गांव का ही मनबढ उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर उसके व उसके पति के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. यद्यपि कि इसी महिला व उसके पति की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व इस मामले में 151 अन्तर्गत मुकदमा कर आरोपी युवक को चालान किया था. लखनऊ से विधायक के वापस आने के बाद उक्त गांव के दर्जनों लोग पीड़ित महिला व उसके पति को लेकर विधायक से मिले और पीड़िता ने विधायक से बात बताई. विधायक के पहल पर गांव के लोग पीड़ित महिला व उसके पति को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दिए. तहरीर लेकर बैरिया पुलिस संगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच व आरोपी के गिरफ्तारी में हाथ पांव मारना शुरू कर दी है.