नारियल फोड़ कर विधायक ने किया शौचालय निर्माण का शुभारंभ

​बैरिया(बलिया)। नमामि गंगे योजना के तहत गांवो में बनने वाले शौचालय निर्माण का शुभारंभ बैरिया भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने चांदपुर के डोम बस्ती में नारियल फोड़कर किया.

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने शौचालयों के लाभार्थियों से अपील की कि वह अपने-अपने शौचालयों के निर्माण में खुद भी श्रमदान करें. जिससे सरकारी धनराशि 12 हजार रूपए में उत्तम शौचालय का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि बैरिया विकास खंड के सभी गांव में शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा. जिससे पर्यावरण स्वच्छ हो. उन्होंने शौचालय का निर्माण चाहने वालों को एक आवेदन पत्र खंड विकास अधिकारी कार्यालय में देने को कहा. कहा कि उसकी छायाप्रति हमें भी दे दें, शौचालय बनेगा. उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि शौचालय के नाम पर किसी भी को एक पैसे का रिश्वत न दें.

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी इसरार अहमद ग्राम, विकास अधिकारी आशीष दुबे, प्रधान राजकुमार भुटेली,अमिताभ उपाध्याय, शक्ति सिंह, विकास सिंह, चंद्रभूषण सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’