सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र के डुहा गांव स्थित अद्वैत शिवशक्ति परमधाम के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय शिवशक्ति यज्ञ एवं गीता प्रवचन का शुभरम्भ मंगलवार को जल कलश यात्रा के साथ हुआ. परमधाम परिसर से सुबह 10 बजे निकली यात्रा विभिन्न मार्गों पर भ्रमण के पश्चात घाघरा नदी के तट पर स्थित श्रीबनखण्डी नाथ मठ पहुंचा. भ्रमण के दौरान यात्रा में शामिल श्रद्धालु नर नारी तरह-तरह के धार्मिक नारे लगाते चल रहे थे. बाद में वहां से अपने साथ लाये कलश में श्रद्धालु नदी का जल भर कर पुनः प्रस्थान करके यज्ञ स्थल पर पहुंचे. जहां यज्ञाचार्य प.रेवतीरमण तिवारी के नेतृत्व में ब्राम्हणों की टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी कलश यज्ञशाला में वेदियों पर स्थापित कराए गए.
यात्रा में विनोद यादव, सत्यराम यादव, बृजमोहन, दिनेश राजभर प्रधान, डब्ल्यू सिंह, मृत्युंजय वर्मा, ओमप्रकाश सिंह, लक्ष्मण यादव, सुरेन्द्र यादव, ओमप्रकाश, सरल चौधरी, छट्ठू गोस्वामी यादव शामिल रहे.