नगरा (बलिया)। पूर्वांचल उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में शनिवार को नगरा बाजार में हनुमान चौक पर प्याऊ का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी रसड़ा बाबू राम एवं क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्रीराम ने संयुक्त रूप से राहगीरों को पानी पिलाकर किया.
प्याऊ के उद्घाटन के अवसर पर एसडीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम में राहगीरों को ठण्डा पानी पिलाना पूण्य का कार्य है. नेक कार्य करने से लोगो की दुआए एवं आशीर्वाद आगे बढ़ने में कारगर साबित होती है. अधिकारी द्वय ने चौराहे पर प्याऊ स्थापित करने के लिए व्यापारी नेता देवनारायण प्रजापति को साधुवाद दिया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष रसड़ा सुरेश सिंह, रामजी मद्धेशिया, गोविन्द जी, बबलू कसेरा, रामेश्वर प्रजापति सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे. सञ्चालन देवनारायण प्रजापति ने किया.