बलिया जिले में कोरोना पॉजिटिव केस बुधवार को भी 59 पर रूका रहा.
आज एक साथ 11 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. इस तरह 49 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. बसंतपुर स्थित एल 1 अस्पताल में भर्ती आठ व आजमगढ़ के अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बुधवार की देर शाम उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 10 रह गई है. अधिसंख्य मरीज बिना लक्षण वाले और 20 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के हैं. मंगलवार तक जिले में 2626 लोगों की सैंपलिंग हुई है, जिसमें 2244 लोगों की रिपोर्ट अब तक मिली है. बुधवार तक 324 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट प्रक्रियारत थी.
विकास खण्ड गड़वार के अरईपुर में कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों समेत अन्य संदिग्ध 20 लोंगों का सैंपल बुधवार को लिया गया.
कोरोना संक्रमित उक्त युवक 21 मई को अहमदाबाद से घर आया था. दो जून को उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आठ जून को पॉजिटिव आई. चिकित्सकीय टीम ने उक्त युवक के क्लोज कंटेक्ट को चिन्हित कर सैंपल लिया गया.
पूर्व सांसद गौरी शंकर राय के नीतियों और आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान
सुखपुरा से पंकज सिंह जुगनू ने बताया कि समाजवादी विचारक एवं पूर्व सांसद गौरी शंकर राय के नीतियों और आदर्शों को आत्मसात कर उनके सपनों के अनुरूप राष्ट्र का निर्माण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. यह बातें वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय ने कही. वह स्व गौरी शंकर राय के 97 वीं जयंती पर गौरी शंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे.
श्रद्धांजलि सभा को गिरजा शंकर राय, परमात्मा नंद पांडेय, उमाशंकर शुक्ल, राज कुमार पांडेय, एडवोकेट कमल किशोर राय, विनोद राय ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व स्वतंत्रता सेनानी रामविचार पांडेय ने राय साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ किया.
इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित स्वर्गीय राय साहब के तीनों पुत्र इंजीनियर पारसनाथ राय, एडवोकेट वीरेंद्र राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अजय शंकर राय के अलावे अनेक गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके स्मृतियों को नमन किया. समस्त आगंतुकों का स्वागत प्राचार्य डॉ. एसके सिंह ने किया. अध्यक्षता सेनानी रामविचार पांडेय व संचालन धनंजय राय ने किया. महाविद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र राय ने आभार व्यक्त किया.
भरखरा, भोजपुर, अपायल और धनौतु में अन्य प्रांतों से लौटे मजदूरों को राहत सामग्री वितरित
इसी क्रम में सुखपुरा से पंकज सिंह जुगनू ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत भरखरा, भोजपुर, अपायल और धनौतु में दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों को भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, केतकी सिंह, उप जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्या, नायब तहसीलदार अंजू यादव उपस्थित रही. भाजपा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर जो वैश्विक महामारी के चलते अपना का काम छोड़ कर अपने गांव आए हैं, उन लोगों को खाने पीने की कोई समस्या न हो इसको मद्देनजर सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को एक महीने का भोजन सामग्री वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. उनके खाते मे एक एक हजार रुपये भी दिया जा रहा है.
भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के किसी भी व्यक्ति को खाने पीने की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, जब तक उसको काम नहीं मिल जाता, तब तक उसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की है. सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को उसके हुनर के हिसाब से यहां पर ही काम उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. बहुत ही जल्द सभी लोगों को उनके गुणों के आधार पर उनका विवरण लेकर उनको काम के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से कानूनगो विश्राम यादव, बेरुआरबारी मंडल प्रमोद सिंह, राजेश सिंह, कमलेश सिंह, महेन्द सिंह, मनोज यादव, धन जी सिंह, राकेश गुप्ता, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे.
राष्ट्रवीर राजभर महाराजा सुहेलदेव का विजय दिवस मनाया
बेरुआरबारी क्षेत्र के असेगा में बुधवार को सुबह 10 बजे सुभासपा के नेताओं ने प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रवीर राजभर महाराजा सुहेलदेव का विजय दिवस मनाया. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि महमूद गजनवी का भांजा सैयद सालार गाजी के हिदुस्तान पर आक्रमण के बाद उसकी चुनौती को स्वीकार कर सुहेलदेव ने युद्ध किया और एक लाख की सेना वाली गाजी के सैनिकों को 10 हजार की सेना लेकर हराया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर, माइकल राजभर, मिथिलेश, उमापति, अवधेश यादव, संजय राजभर, कुंजन राजभर, संजय भारती, लालबाबू आदि मौजूद थे.
पंदह में दिव्यांगों को उपकरण वितरित
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा ने बताया कि विधायक संजय यादव ने विकास खंड पंदह के परिसर में आयोजित कैंप में दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया. इसमें 10 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल दी गई. इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, अमित रंजन यादव व समस्त ब्लॉक कर्मी मौजूद थे.
हालपुर गांव में वर्षों से लटका प्रकरण सुलटा
बांसडीह से रविशंकर पांडेय ने बताया कि तहसील अंतर्गत हालपुर गांव में मालती देवी के घर बनाने का प्रकरण वर्षों से लटका हुआ था. रास्ते को लेकर भी पेंच फंसा हुआ था. नवागत नायब तहसीलदार अंजू यादव ने मामले के संज्ञान में आते ही कानूनगो विजय शंकर पांडेय को बुलाया और साथ ही लेखपाल को भी लेकर मौके पर पहुँच गईं. नायब तहसीलदार ने बताया कि कोई भी मामला प्रेम भाव के साथ मिलजुल कर सुलझाया जा सकता है. आखिरकार मामला सुलट गया.
कथरिया, चौरा, पिपरा, दौलतपुर, सोबन्था गांव में मेडिसिनल प्लांट्स का डिमॉस्ट्रेशन
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वावधान में मां सुरसरि सेवा संस्थान कथरिया की ओर से कृषि क्षेत्र संवर्धन निधि के अंतर्गत आन साइड डेमोंसट्रेशन ऑफ मेडिसिनल प्लांट्स हल्दी और पिपरमिंट का क्षेत्र प्रदर्शन कथरिया, चौरा, पिपरा, दौलतपुर, सोबन्था गांव में किया जा रहा है.
संस्था के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत 25 किसानों के खेत पर हल्दी का क्षेत्र प्रदर्शन किया गया था, जिसके माध्यम से किसानों ने हल्दी का उत्पादन कर अच्छा लाभ प्राप्त किया है. उक्त अवसर पर जिला विकास प्रबंधक, नबार्ड अखिलेश कुमार झा ने किसानों के कार्य को देखकर परियोजना से जुड़े किसान तथा क्षेत्र के अन्य किसानों को लेकर उत्पादक संघ बनाने हेतु प्रेरित किया. इस अवसर पर चयनित सभी पांच गांव के किसानों के साथ उनके पिपरमिंट तथा हल्दी के खेत का अवलोकन किया गया. इस दौरान दिलीप सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, श्रवन सिंह, महेंद्र सिंह, अमरेश कुमार सिंह, अमर नाथ यादव, रामनाथ सिंह, वीर बहादुर सिंह, उमाशंकर सिंह, शिवकुमार राजभर, जवाहर राजभर, वेद प्रकाश सिंह, संतोष कुमार, भोला नाथ यादव, अशोक गुप्ता, प्रभुनाथ राजभर आदि किसान उपस्थित रहे.
उत्कृष्ट कार्य करने वाली इकाइया होंगी पुरस्कृत
उत्तर प्रदेश तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बैंकों से वित्तपोषित उत्कृष्ट कार्य करने वाली इकाइयों से वित्तीय वर्ष में पुरस्कार के लिए चयन के लिए आफ लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस प्रजापति ने बताया कि वे लाभार्थी, जिन्हें बोर्ड की विभागीय योजनाओं, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत स्थानीय बैंकों से वित्तीय सहायता प्राप्त कर विगत पाच वर्षों से स्थापित एवं निरंतर कार्यरत हैं. वे अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान में 15 जून तक जमा कर सकते हैं. कमेटी द्वारा चयन उपरांत दिनांक सूची पुरस्कार हेतु शासन को प्रेषित किया जाएगा. विशेष जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर- 9415668739 एवं 9628595107 पर संपर्क कर सकते हैं. उद्यमियों के चयन की प्रक्रिया का निर्धारण न्यूनतम पूंजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाइयों का जिला स्तरीय चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा.
अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चार गिरफ्तार
बैरिया से वीरेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर मंगलवार की शाम कोटवां मोड़ से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तीसरा आरोपित भागने में सफल रहा. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर इब्राहिमाबाद से भी अंग्रेजी शराब बरामद किया. वहीं एक बाइक भी जब्त की गई. पुलिस की माने तो सचिन कुमार राम और शिवम कुमार निवासीगण इब्राहिमाबाद को चालान कर दिया गया है, जबकि घमड़ी सिंह निवासी इब्राहिमाबाद फरार है. बुधवार को दोकटी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिकअप में कुल 45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम पिन्टू तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी, मुसाफिर यादव पुत्र शिवगोपाल यादव निवासी कान्हा छपरा थाना कृष्णागण जनपद भोजपुर, बिहार बताया.