युवा नेता के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी जनता

सिकंदरपुर से सन्तोष शर्मा
SANTOSH SHARMAबुधवार को भीमपुरा मे भाजपा की धरना-प्रदर्शन के दौरान सभा मंच पर भाषण देते-देते पार्टी के लिए शहीद हुए युवा नेता त्रिभुवन गुप्ता के पार्थिव शव को अंतिम दर्शन करने के लिए जनता उमड़ पड़ी. गुरुवार को अपराह्न सरयू के पावन तट सहिया घाट पर दिवंगत नेता के बड़े पुत्र चन्द्रभूषण गुप्ता ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. सैकड़ों की तादाद मे भाजपा के नेता कार्यकर्ता व जनता ने गमगीन आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.

त्रिभुवन गुप्ता का संघ से नाता पुश्तैनी रहा
सीयर क्षेत्र के बेल्थराबाजार निवासी व जिले के वरिष्ठ पत्रकार तथा वयोवृद्ध जनसंघ नेता रमाशंकर गुप्ता के पौत्र भाजपा के युवा नेता त्रिभुवन गुप्ता विगत 20 वर्षों से अनवरत भारतीय जनता पार्टी के एक सच्चे सिपाही रूप मे कार्यकर्ता से लगायत सीयर के भाजपा मण्डल के निर्विवाद पदाधिकारी तक रहे.

भाजपा की पार्टी कोष से परिजनों को मिलेगा दो लाख की आर्थिक सहायता
भाजपा के प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान कल भीमपुरा मे भाजपा की मंच पर भाषण देते पार्टी के लिए शहीद युवा नेता का शव पोस्टमार्टम के उपरांत ज्यो उनके घर पहुंचा बीती रात अर्ध रात्रि से अपरान्ह तक उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता रहा. दिवंगत नेता की शवयात्रा उनके घर से निकली. सरयू के पावन तट सहिया श्मशान घाट पर उनकी दाह संस्कार किया गया. शव यात्रा निकलने से पूर्व उनकी जुड़वा पुत्रियां दहाड़े मारकर अपने पिता की अंतिम विदाई दी. जिसे देखकर गमगीन आंखों ने आसूं की धार को रोक नही पाए. सैकड़ों के बीच सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने पार्टी के नाम सहित दिवंगत युवा नेता त्रिभुवन गुप्ता के नाम आरसीसी रोड सहिया घाट तक बनाने व प्रदेश पार्टी कोश से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने आश्वासन दिया. शव यात्रा मे सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा, विधायक उपेंद्र तिवारी, बलिया के भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार दुबे, अच्छे लाल (आचार्य), सूर्य बलि राम, धनंजय कनौजिया, शिवदेनी उर्फ साधु देवेन्द्र गुप्ता, दयानंद वर्मा, मिथिलेश पटेल, रामानंद मौर्या तथा सीयर भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय शंकर मिश्रा सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’