होंडा सिटी कार से बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त

बैरिया,बलिया. बैरिया पुलिस ने मंगलवार को तहसील मोड़ बैरिया के पास होण्डा सिटी कार में लदी 366 बोतल मिलावटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को पकड़ा.

एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच होण्डा सिटी कार से अंग्रेजी शराब बिहार की तरफ ले जाये जाने की सूचना मिली। एसएसआई विनोद कुमार तिवारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने होण्डा सिटी कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार चालक कार की गति तेज कर बिहार के तरफ भागने लगा, तभी पीछा करके तहसील मोड़ के पास उसे पकड़ लिया गया.



कार में मिलावटी अंग्रेजी शराब की कुल 366 बोतल मिलीं. इसके अलावा 2 मोबाइल फोन व 10 हजार 790 रुपये भी बरामद किये गये। शराब तस्करों की पहचान अकबरपुर, रोहतक हरियाणा निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र गंगा दत्त, कोपरखेड़ी थाना जींद सदर, हरियाणा निवासी राजेश पुत्र होशियार सिंह, भैसवांन खुर्द थाना गोहना, सोनीपत, हरियाणा निवासी अक्षय मलिक पुत्र वेदपाल के रूप में हुई है.


(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’