नगरा (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान से शनिवार की शाम चार बजे अज्ञात चोरों ने हजारो रुपए मूल्य के लैपटॉप, व मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त पीड़ित दुकानदार बगल के दुकान पर कुछ खरीदने गया था. समान लेकर वापस आए दुकानदार ने दुकान में मोबाइल फोन व लैपटॉप न देख सन्न रह गया. पीड़ित ने तुरंत चोरी गए मोबाइल पर फोन किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिली. पीड़ित ने घटना की सूचना उभाव पुलिस को दे दी है.