मैनपुरी। जनपद में स्थित समान पक्षी बिहार में आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने पहुंचकर वहां उपस्थित ग्रामीणों से मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस पक्षी बिहार के लिए आप सभी किसानों की जो भी जमीन अधिग्रहित की गयी है, उस भूंमि का आप सभी को प्राथमिकता के आधार पर मुआवजा मिलेगा.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गांव के पात्रों के लिए कलस्टर में लोहिया आवास बनाकर उपलब्ध कराये जाने का आदेश दिया और समान पक्षी बिहार से चोरी छिपे शिकार करने वालों पर भी कारवाई करने का आदेश दिया. इस निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी मैनपुरी सी पी सिंह, विधायक किशनी ब्रजेश कठेरिया,पुलिस अधिक्षक मैनपुरी ,मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी किशनी अमित कुमार, जिला सूचना अधिकारी अब्दुल जहीन खां समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे.