अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में करेंगी प्रतिभाग
बलिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित ‘स्वच्छ शक्ति‘ कार्यक्रम में जिले की 52 महिला ग्राम प्रधान भाग लेंगी. उनके साथ तीन महिला स्वच्छाग्राही भी प्रतिभाग करेंगी. पंचायत राज विभाग द्वारा उपलब्ध वाहन को बुधवार की सुबह रवाना किया गया. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने अपने कैम्प कार्यालय से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जिलाधिकारी ने सभी महिला प्रधानों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्यक्रम में स्वच्छता के सम्बन्ध में बताई जाने वाली बातों को ध्यान से सुनें. साथ ही अपने गांव में उन संदेशों का प्रचार प्रसार कराएं. यह भी कहा कि महिला सशक्तीकरण से जुड़ी जरूरी जानकारियां वहां दी जाएगी, जिसे वापस आकर अपने गांव में अमल कराना है. जिलाधिकारी ने रवाना करने से पहले सभी महिलाओं को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पूरे यूपी से 12 हजार महिलाएं भाग ले रही हैं. इसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण, स्वच्छता के प्रति जागरूता अभियान में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराना है. उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. साथ ही सभी को बेहतर कार्य के टिप्स भी दिए जाएंगे. इस मौके पर डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीएम दीनबंधु सिंह, जिला सलाहकार इसरार अहमद, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक श्रवण वर्मा आदि मौजूद थे.