जमीन विवाद में खूनी संघर्ष के मामले में रिपोर्ट दर्ज

सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में शनिवार की शाम जमीन के विवाद में चले र्इंट-पत्थर व लाठियां की तड़तड़ाहट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – नापी के दौरान जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल

इसमें पुलिस ने एक पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 336, 352, 323 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया है. वहीं, दूसरे पक्ष के दस लोगों को धारा 147, 148, 323, 336, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है. दोनों पक्ष पर जमीन के विवाद में र्इंट-पत्थर, लाठी-डंडे व धारदार हथियार का प्रयोग करने, गाली देने तथा जान माल की धमकी देने का आरोप है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’