नदी पार जाकर शराब भट्ठियों को किया जमींदोज

सिकंदरपुर (बलिया)। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत बुधवार की शाम सिकंदरपुर पुलिस ने डुहा बिहरा दियारा में नदी उस पर जाकर बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन अवैध रूप से संचालित भट्टियों, लहन व बनाने के उपकरण नष्ट कर दिया. इस दौरान अवैध कारोबार में शामिल लोग फरार हो गए लेकिन पुलिस ने कारोबार में शामिल डूहा बिहरा निवासी दिलीप यादव पुत्र महातम यादव, दरोगा चौधरी पुत्र रामदेव, राजेश यादव पुत्र रामचंद्र यादव के विरुद्ध संगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार दियारा क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार किया जाता है. पुलिस समय-समय पर छापामारी करती है. लेकिन कारोबार में शामिल लोग नदी का लाभ उठाकर कारोबार में संलिप्त रहते हैं. बुधवार को सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अनिल चंद तिवारी, चौकी प्रभारी मालदह बिजय भूषण मौर्य पुलिस टीम के साथ नाव से नदी उस पार जब पहुंचे, तो वहां आधा दर्जन से अधिक अवैध रूप से भट्ठियों पर शराब बनाया जा रहा था. पुलिस के पहुंचते ही कारोबार में शामिल लोग तो फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने सभी भट्ठियों को तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया. अभियान में कांस्टेबल भानु पांडे, लव चौधरी. विमल सिंह आदि मौजूद थे. वहीं इलाकाई पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 10-10 लीटर शराब के साथ तीन लोगों को पकड़कर संबंधित धारा में चालान कर दिया. जिसमें उत्तम चंद राम पुत्र राजरूप निवासी सिवानकला, उमाशंकर पुत्र धनेश्वर, राजेंद्र पुत्र भागी राजभर निवासीगण सिसोटार है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’