बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के चंदायर बल्लीपुर गांव में रविवार की सुबह विवादित भूमि में लगे आम के पेड़ की डाल काटने को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष से एक युवक यशवंत कुमार (18) पुत्र सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल युवक को परिजनों द्वारा सीएचसी सीयर पहुंचाया गया. जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पीड़ित द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है.