ड्यूटी के दौरान हादसे में हुई लांसनायक अशोक यादव की मौत

बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उसकर गजियापुर के मौजा हुड़हरा गांव के लायंस नायक अशोक कुमार यादव की बीते बृहस्पतिवार को ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस सूचना के मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. वहीं क्षेत्र के लोगों का उनके घर तांता लगा हुआ है. समाचार लिखे जाने तक अशोक का पार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव नहीं पहुंचा था. सूत्रों की माने तो देर रात तक आने की उम्मीद है.

भीमपुरा थाना क्षेत्र के हुड़रहा निवासी रामनारायण यादव के तीन पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र अशोक कुमार यादव (32) वर्ष 2003 दिसंबर में सेना में भर्ती हुए थे. वे ड्राइवर के पद पर नासिक में तैनात थे. बृहस्पतिवार को ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. इसकी सूचना कर्नल राणा व सूबेदार मेजर आरपी तिवारी ने अशोक के परिजनों  दी. खबर मिलते हैं पूरे परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि अशोक विगत मार्च में अपनी पत्नी उर्मिला देवी व तीनों पुत्रों अभिषेक, अमित व आदित्य को अपने साथ ले गए थे. वहीं बच्चों का विद्यालय में दाखिला भी करवाया था. साथ ही अपनी मां जानकी देवी को भी इलाज के लिए वहां ले गए थे, लेकिन मां के ठीक होने के बाद उसने 18 अगस्त को घर पहुंचा कर फिर अपनी ड्यूटी पर चले गए थे. अगले वर्ष मार्च महीने में घर आने के बात कही थी, लेकिन भगवान को  कुछ और ही मंजूर था. इस बीच यह हादसा हो गया.

लांसनायक अशोक कुमार यादव अपने गांव नए मकान का नवनिर्माण करवाया था. अगले वर्ष मार्च महीने में गृह प्रवेश करवाना तय किया गया था. लायंस नायक अशोक कुमार यादव की मां जानकी देवी रो रोकर यही कह रही थी कि अब उनका इलाज कौन कराएगा. हमार बाबू कब आई यह कहकर दहाड़ मार मार कर बेहोश हो जा रही थी. वहीं पिता रामनारायण यादव भाई रामपुकार राम द्वारका का रोते-रोते बुरा हाल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’